सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट जारी, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं के टर्म-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं के टर्म-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।

बोर्ड ने cbse.nic.in पर कक्षा 10 का परिणाम ऑनलाइन घोषित नहीं किया है। सीबीएसई ने 10वीं क्लास की मार्कशीट सीधा संबंधित स्कूलों को भेजी है। छात्र, अपनी मार्कशीट अपने स्कूल से जाकर ले सकते हैं।

सीबीएसई ने इस बार परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया है। इससे पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। स्कूल छात्रों के परिणाम को डाउनलोड कर के इस छात्रों को दे सकते हैं।

सभी छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें। बोर्ड ने स्कूलों को थ्योरी के अंकों की मार्कशीट भेजी है। जिसके बाद स्कूल थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंकों के आधार पर छात्रों की मार्कशीट तैयार करेंगे और वितरित करेंगे.