मुंबई के बाद यहां मिला कोरोना के XE वेरिएंट का केस, हर स्टेट में अलर्ट जारी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर मिली है। चीन और दूसरे देशों में कहर बरपा रहा कोरोना का XE वेरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। इस वेरिएंट का पहला केस मुंबई में दर्ज किया गया है। इन सबके बीच भारत में इस वेरिएंट का दूसरा मरीज गुजरात में मिला है जिसके बाद हर स्टेट में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कारोना ये वेरिएंट Omicron के sub lineage हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में Omicron के sub lineage मिल रहे हैं। हालांकि इस वेरिएंट के मिलने से अब तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है। इन वेरिएंट के असर को लेकर किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ और स्टडी की ज़रूरत है जिसका आकलन फिलहाल जीनोमिक एक्सपर्ट और NCDC कर रही है।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कोविड-19 का XE वेरिएंट दो अलग-अलग वेरिएंट से मिलकर बना है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो प्रकार हैं। पहला है ओमिक्रॉन बीए-1, जबकि दूसरा है बीए-2 है। इन्हीं दो वेरिएंट के मिलने से XE वेरिएंट बना है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वेरिएंट अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह 10 गुना तेजी से फैलता है।