देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, पिछले 24 घंटे में इतने केस मिले
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। मंगलवार को ढाई हजार से ज्यादा केस आए हैं। राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,568 कोरोना केस मिले हैं, वहीं 20 और लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली (1076), हरियाणा (439), केरल (250), उत्तर प्रदेश (193) और कर्नाटक (111) से सामने आए। नए कोविड केसों में से 80।58 फीसदी इन पांच राज्यों से ही सामने आए हैं। सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 20 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना की वजह से अबतक 5,23,889 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2911 मरीजों ने कोरोना को हराया। फिलहाल भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। भारत के एक्टिव मरीजों में भी कमी आई है। अब यह आंकड़ा 19,137 है। यह कल के मुकाबले 363 कम है।