दिल्ली का कंझावला कांड, हरदा बोले- यह दुष्टतम् लोग तो आफताब के भी बाप निकले!
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल पर दिल्ली के कंझावला कांड पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। हरदा ने कंझावला कांड की तुलना श्रद्धा हत्याकांड से करते हुए कहा कि यह दुष्टतम् लोग तो आफताब के भी बाप निकले!
हरीश रावत ने कहा- यह दुष्टतम् लोग तो आफताब के भी बाप निकले! निर्ममता का ऐसा दर्दनाक मंजर, कितना दर्द हो रहा होगा! हमारी उस बेटी ने सुल्तानपुरी से कंझावला तक 8 किलोमीटर गाड़ी के पीछे फंसे हुए उसके पांव के साथ घसीटते ले गए, उसकी हड्डियां चकनाचूर हो गई, शरीर पर एक कपड़ा नहीं बचा, दोनों पैर, सिर-शरीर अन्य हिस्से सभी बुरी तरीके से कुचल गए।
पूर्व सीएम ने कहा- इस भयावह प्रताड़ना की कल्पना नहीं की जा सकती है। जानते हैं ये कौन लोग हैं, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण मिथुन, मनोज मित्तल और उनका एक सहयोगी और यह बेटी जो अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही थी, अपने भाइयों और मां को पाल रही थी। भगवन आप भी क्यों ऐसे बहशियों को इस संसार में लाते हो, बहशी पने की हर सीमा पार कर दी इन दरिंदों ने, यह पूर्णतः सुनियोजित हत्या का मामला है।
क्या है मामला ?
एक जनवरी की सुबह एक मिठाई की दुकान वाले ने चलती कार के नीचे फंसी एक लड़की दिखी। उसने पुलिस को फोन किया, कार का पीछा किया। कई किलोमीटर तक आरोपियों की कार में लड़की घसीटती रही। बाद में कंझावला में लड़की का लहूलुहान शव मिला। डेडबॉडी का बुरा हाल था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। कार में सवार 5 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। शुरुआती जांच के मुताबिक स्कूटी पर सवार लड़की सुल्तानपुरी में हादसे का शिकार हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में कार के नीचे दिखी युवती
दिल्ली के कंझावला में युवती की मौत के मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वो हैरान करने वाला है। इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार को आराम से घुमा रहा हैं। सीसीटीवी में आरोपी एक ही रोड पर कार को कई बार घुमाते दिख रहे हैं। सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है। जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई। ये सीसीटीवी फुटेज रविवार 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी है।