ठंड से बचने के लिए हीटर लगाकर सोया था परिवार, आग लगने से मां और दो बेटियां जिंदा जली

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भीषण ठंड से बचाव के लिए कमरे में हीटर लगाकर सो रहे परिवार के तीन लोगों की आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई ।
 
 

हमीरपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भीषण ठंड से बचाव के लिए कमरे में हीटर लगाकर सो रहे परिवार के तीन लोगों की आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई

 

 

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में राजू पाल पत्नी अनीता (28) दो छोटे बच्चों के मोहनी (6) और रोहिणी (3) साथ सो रही थी। भीषण ठंड से बचने के लिए अनीता ने कमरे के अंदर हीटर लगाया और विस्तर में सो गई। रात्रि करीब साढ़े दस बजे के करीब घर मे लगे हीटर की शार्ट सर्किट से आग लग गई।

घर में सो रही अनिता 28 वर्ष दो मासूम बेटियां की जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचे ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना कुरारा पुलिस मौके पर पहुंचे। कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने भेजा दिया हैं। हादसे की जांच भी कराई जा रही है।