इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के Dearness allowanceलिए बड़ी खुशखबरी मिली है। जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा तय हो गया है। अब कर्मचारी और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा तय हो गया है। अब कर्मचारी और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा।

खबर है कि मार्च में होली के बाद इसका ऐलान हो सकता है और 31 मार्च 2022 को आने वाली सैलरी में इसका भुगतान हो सकता है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) AICPI Index के आधार महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 34.04% बनता है।

लेकिन, महंगाई भत्ता पूर्णांक (राउंड फिगर) में ही दिया जाता है। ऐसे में जनवरी 2022 से कुल 34% महंगाई भत्ता मिलना तय है। इसके अलावा दो महीने यानि जनवरी, फरवरी का DA भी बतौर एरियर मार्च में मिलेगा।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है। जल्द ही इसका ऐलान होगा। उम्मीद की जा रही है कि मार्च में होली के बाद इसका ऐलान हो जाएगा। क्योंकि, चुनाव की आचार संहिता के चलते फिलहाल सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी। सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

फिलहाल, कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता मिल रहा है। जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा। अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी।

आपको बता दें कि 3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34% हो जाएगा। अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा। लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपए होगा। हर महीने उन्हें 6120 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 232152 रुपए होगा। मौजूदा DA के मुकाबले उन्हें 1707 रुपए ज्यादा मिलेगा. वहीं, हर महीने 19346 रुपए DA मिलेगा।