भीषण सड़क हादसा, शादी का रिश्ता तय करके लौट रहे थे घर, दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
पूर्णिया (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के पूर्णिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
घटना रौटा थाना क्षेत्र के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि देर रात स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अनगढ़ के रल खपड़ा ताराबाड़ी से शादी का रिश्ता तय कर अपने गांव किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे तभी अचानक लोगों से भरी स्कॉर्पियो गड्ढे में गिर गई । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राहत व बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया है।