मातम में बदली खुशियां, शादी में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
बाड़मेर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के बाड़मेर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां सोमवार देर रात में एसयूवी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए जालौर से बाड़मेर जा रहे थे। इसी दौरान गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फांटे के पास कार और ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि, अन्य चार घायलों को जब नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो वहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं, दो गंभीर घायलों को सांचौर रेफर किया गया है।हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग फंस गए करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को निकाला जा सका।
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर कार सवार लोगों को शादी में शामिल होना था उस जगह से करीब 8 किलोमीटर पहले यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस खबर के सामने आने के बाद हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।