भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 5 लोगों की मौत
लुधियाना (उत्तराखंड पोस्ट) लुधियाना में देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार नहर में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य बुरी तरह से घायल है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार रात 11.30 बजे के करीब हुआ। फॉर्च्यूनर कार में 6 लौग सवार थे। जब कार पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकलवाया।
मृतकों की पहचान जतिन्दर सिंह (40) पुत्र भगवंत सिंह, जगतार सिंह (45) पुत्र बावा सिंह, जग्गा सिंह (35) पुत्र भजन सिंह, कुलदीप सिंह (45) पुत्र करनैल सिंह निवासी और जगदीप सिंह (35) पुत्र गुरमीत सिंह के रूप में हुई है.हादसे में जिंदा बचे संदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मंगलवार को शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।