भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत
आजमगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज में रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। तेरही बालवरगंज के पास रविवार शाम अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंद दिया दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंचरी भगतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय संत राम अपने 25 वर्षीय बेटे प्रदीप व छह साल के बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे इसी दौरान कप्तानगंज थाने के तेरही बालवरगंज के पास फैजाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार एनएच-233 पर अनियंत्रित हो गई। वह बाइक सवारों और राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ कई बार पलटी मारते हुए चाय की दुकान में घुस गई। इस हादसे में चाय की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।
इस दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
मृतकों में संतराम (60) पुत्र भागीरथी निवासी पचरी भगतपुर थाना अतरौलिया, राम अवध (55) पुत्र कबिलाश व रामफेर (65) पुत्र शंकर निवासी लहरपार थाना कप्तानगंज व शिवा नाम, पता अज्ञात शामिल है. वहीं घायलों में 25 वर्षीय प्रदीप व छह वर्ष का मासूम सहित पांच लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में करीब करीब आधा दर्जन लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी लोग बसखारी स्थित दरगाह में मत्था टेकने गए थे।