पति ने पहले पत्नी का मोबाइल चार्जर के केबल से गला घोटा, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी की चार्जर की केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पता चला कि पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते पति ने यह कदम उठाया है।
 
 

इंदौर (उत्तराखंड पोस्ट) एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी की चार्जर की केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पता चला कि पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते पति ने यह कदम उठाया है।

 

जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में का है। वहां रहने वाले रंजीत नाम के कंस्ट्रक्शन कारोबारी ने अपनी ही पत्नी संतोषी बाई की चार्जर के वायर से गाला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

घटना के वक्त दोनों के मासूम बच्चे सौरभ 14 और बेटी निधि 10 साल रंग पंचमी पर घर के बाहर होली खेल रहे थे। होली खेलने के बाद बच्चों ने घर आए तो देखा की माँ मृत अवस्था मे पड़ी हुई है और पिता फांसी के फंदे पर झूल रहा है। बच्चों ने इसकी सचूना आसपास के लोगों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दोनों ही शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक  घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें पत्नी की हत्या कर पति द्वारा आत्महत्या की बात लिखी हुई है। दोनों के बीच काफी समय से तनाव की बात भी सामने आ रही है। कंस्ट्रक्शन व्यापारी एक दिन पहले ही अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।