भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से हड़कंप, यहां मिला पहला मामला
देशभर में अभी तक कोरोना मामलों को लेकर राहत थी। जिसे देखते हुए लगभग तमाम तरह की पाबंदियां भी हटा ली गई हैं। लेकिन अब भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से हड़कंप मच गया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में अभी तक कोरोना मामलों को लेकर राहत थी। जिसे देखते हुए लगभग तमाम तरह की पाबंदियां भी हटा ली गई हैं। लेकिन अब भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से हड़कंप मच गया है।
बता दें मुंबई में कोरोना के दो नए वेरिएंट ने दस्तक दी है । बता दें कि बीते दिन मुंबई में कप्पा वेरिएंट का एक मरीज और XE वेरिएंट का एक मरीज मिला है। मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 230 सैम्पल्स लिए गए थे जिनमें से 228 ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं. वहीं कप्पा वेरियंट और "XE" वेरियंट के एक-एक मामले सामने आए. 230 कोरोना संक्रमितों में सेइन सभी मरीजों में से 21 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार एक्सई वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो स्ट्रेन्स BA.1 और BA.2 को मिलाकर बना है। इस वैरिएंट को लेकर सामने आई शुरुआती रिसर्च से पता चलता है कि यह ओमिक्रॉन की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक हो सकता है। एक्सई वैरिएंट का पहला मामला इसी साल 19 जनवरी को यूके में मिला था।
.