महीने के पहले ही दिन महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, जानिए कितने बढ़ गए दाम
मार्च महिने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लगा है । सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है। यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है।
Mar 1, 2022, 14:50 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) मार्च महिने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लगा है । सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है। यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है।
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, 5 किलो वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ाई हैं। यह एक अच्छी बात है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है
19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। नई कीमतें 1 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं।