सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित पाए गए है ।
Jun 22, 2022, 12:07 IST
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित पाए गए है ।
राजभवन के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जांच करने के बाद राज्यपाल कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें राज्य में महाराष्ट्र सरकार राजनीतिक संकट से गुजर रही है. महाविकास अघाड़ी के तीन दलों की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों की मांग है कि शिवसेना, बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाए।