बड़ा हादसा - फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 की मौत, कई घायल
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है आग लगने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई।
Nov 1, 2022, 12:22 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है आग लगने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई।
नरेला इंडस्ट्रियल इलाके के चप्पल फैक्ट्री में यह आग लगी है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9.35 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।