पबजी खेलने से रोका तो मां को मार दी गोली, लाश को 3 दिन तक छिपाया, ऐसे हुआ खुलासा

 
gun firing
 

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG खेलने से मना करने पर एक 16 साल के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से  अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लड़के ने अपनी मां के शव को तीन दिन तक छुपा कर रखा। 

 

 

दिल दहला देने वाली यह घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है । जानकारी के मुताबिक पंचमखेड़ा यमुनापुरम निवासी नवीन सिंह सेना में जेसीओ पद पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात हैं। पत्नी साधना सिंह (35) अपने 16 वर्षीय बेटे तथा 10 वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ में रहती थीं। लड़का पबजी खेलना का आदी था। बताया जा रहा है कि साधना अक्सर उसे ज़्यादा देर तक पबजी खेलने से मना करती थी। इस बात पर वह अपनी से लड़ता रहता था।

शनिवार की रात और रविवार की सुबह के बजे तड़के तीन बजे उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक़ से मां के सिर पर गोली मार दी और अपनी बहन को डरा धमका कर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि वह तीन दिन तक अपने मां के शव के पास रहा और रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा।

मंगलवार देर शाम जब दुर्गंध बढ़ गई तो बेटे ने पिता को फोन किया और मां की हत्या होने की जानकारी दी । उसके बाद पिता ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचना दी पुलिस ने बताया कि बेटे से घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने गुमराह किया और बताया कि बिजली मिस्त्री घर आया था। उसी ने मां की हत्या कर दी है। लेकिन फिर पूछताछ के दौरान लड़के ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।