कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में शुरू करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण में इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं से मुखातिब हो रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9वीं से 12वीं कक्षा के करीब 1000 बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हो गया है, जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हुए हैं।
बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस बार करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में लाइव प्रसारण करने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी की छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह 5वां संस्करण है। इस दौरान वह विद्यार्थियों को जीवन में सफलता का मंत्र देते हैं।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे देशभर के बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करेंगे। परीक्षा पर चर्चा पीएम की एक अनोखी पहल है, जिसके जरिए वह बच्चों के लिए तनाव मुक्त महौल बनाने की कोशिश करते हैं। मेरी अपील है कि सभी लोग इस संवाद का हिस्सा बनें।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को ‘व्यापक जन आंदोलन’ बना दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ‘‘परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति’’ की तरह छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हैं और उन्हें ‘‘मैत्रीपूर्ण सलाह’’ देते हैं। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हैं। शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग इस कार्यक्रम का आयोजन कराता है।