PM मोदी ने मंच पर छुए कार्यकर्ता के पैर, देखिए LIVE वीडियो
उन्नाव (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश में रविवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ। प्रदेश में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होनी है और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा के मंच पर भगवान राम की मूर्ति देने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के पैर छुए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह वीडियो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और लोग पीएम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, पीएम मोदी जब उन्नाव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तो जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की। अवधेश कटियार ने पहले पीएम मोदी के पैर छुए, जिसके बाद पीएम मोदी ने अवधेश कटियार को इसके लिए मना किया और शिष्टाचार स्वरूप खुद पीएम ने अवधेश के पैर छुए।
बीजेपी के नेता अरुण यादव ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और तरह तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।