इस दिन उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में करेंगे पूजा, अंतिम गांव भी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से उत्तराखंड आने वाले हैं। पीएम मोदी दीपावली से पहले 21 अक्तूबर को बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन के लिए आएंगे। इस दौरान मोदी बदरीनाथ धाम के पास चीन की सीमा से लगे अंतिम गांव माणा भी जाएंगे।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से उत्तराखंड आने वाले हैं। पीएम मोदी दीपावली से पहले 21 अक्तूबर को बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन के लिए आएंगे। इस दौरान मोदी बदरीनाथ धाम के पास चीन की सीमा से लगे अंतिम गांव माणा भी जाएंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ में पूजा करेंगे और वहां जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत चलाई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। मोदी सीमांत गांव माणा का भी दौरा करेंगे और ग्रामीणों एवं जवानों से संवाद करेंगे।
सूत्रों के अनुसार पीएम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का भी माणा से शुभारंभ कर सकते हैं। माणा में स्थानीय लोगों को भी एक जनसभा में संबोधित कर सकते हैं। यहीं वह आईटीबीपी के जवानों से भी मिल सकते हैं। केंद्र सरकार का फोकस भी चीन और नेपाल सीमा से सटे गांवों में सीमांत पर्यटन शुरू करने पर है। इसके लिए बॉर्डर एरिया वाले गांवों में अवस्थापना सुविधाएं जुटा कर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
पीएम मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के संभावित दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए थे। मास्टर प्लान के तहत धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की थी। उन्होंने नोडल एजेंसी को सख्त हिदायत दी थी कि पुनर्निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखे।