हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, 10 की मौत

यूपी के पीलीभीत जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए । 
 
 

पीलीभीत (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के पीलीभीत जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए । 

 

घटना गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माला मोड़ की है। जहां हरिद्वार से स्नान कर वापस लौट रहे 17 श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई वहीं, 7 लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया. जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग लखीमपुर के गोला के रहने वाले हैं। यह सभी हरिद्वार में गंगा स्नान और दर्शन कर लौट रहे थे।