ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और नौकरानी की घर में घुसकर हत्या
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी दिल्ली में बदमाशों हौसले बुलंद हो गए हैं। दिल्ली के हरि नगर थाना इलाके अशोकनगर में के एक घर के अंदर घुसरकर बदमाशों ने 3 लोगों की हत्या कर दी गई मृतकों के नाम समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और मेड सपना है।
जानकारी के मुताबिक 4 मंजिला मकान में दंपति और उनकी 2 साल की बेटी थी, जोकि सोई हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की हत्या करने के बाद अपराधी घर के अंदर ही थे, तभी सुबह साढ़े 7 बजे घर की नौकरानी सपना रोजाना की तरह घर के अंदर आई, लेकिन उसके बाद घर के अंदर उसकी भी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पति समीर आहूजा, उसकी पत्नी शालू और नौकरानी सपना की लाश खून से लथपथ घर में पड़े मिले। घर में एक दो साल की बच्ची भी थी जो घर में सकुशल मिली है। हत्यारे घर से लैपटॉप, नगदी और बाकी कीमती समान साथ ले गए। जिससे पूरा मामला चोरी को लेकर हत्या का नजर आए। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है ।