सनसनीखेज | एक ही परिवार के 9 सदस्य घर में मृत पाए गए, मचा हड़कंप

हाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है राज्य के सांगली जिले में सोमवार को एक एक ही परिवार के नौ सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। घटना के बाद से इलाकें में हड़कंप मचा हुआ है।
 
 

मुंबई(उत्तराखंड पोस्ट)हाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है राज्य के सांगली जिले में सोमवार को एक एक ही परिवार के नौ सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। घटना के बाद से इलाकें में हड़कंप मचा हुआ है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस ने इन सभी मौतों के पीछे आत्महत्या की आशंका जताई है।

 

पुलिस के मुताबिक ये सभी लाशें दो सगे भाइयों के परिवार के सदस्यों की हैं। तीन शव एक जगह और बाकी के छह शव घर के अलग-अलग हिस्सों में पाए गए हैं। आत्मह्त्या की आशंका पर उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन हम अन्य एंगल से भी इसकी जांच कर रहे हैं।फिलहाल  मौत के कारणों की जांच की जा रही है।हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।