पुलिस के सामने शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, देखिए वीडियो
अमृतसर (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब से बड़ी खबर मिल रही है। अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने पुलिस के सामने शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कहा- हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। हम मामले की जांच करेंगे और इसकी तह तक जाएंगे। पुलिस ने बताया कि हमलावर अमृतसर का ही रहने वाला है। वह पेशे से दुकानदार है।
जानकारी के मुताबिक हमलावर स्विफ्ट कार से आया था। हमला करने के बाद जब वह कार से भागने लगा तो लोगों ने उसकी कार पर पथराव किया था। कार पर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तस्वीर लगी है। अमृतपाल जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। उसे खालिस्तानी समर्थक माना जाता है।
सितंबर में अमृतपाल को संगठन का प्रमुख बनाया गया है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने खड़ा किया था। दीप सिद्धू 26 जनवरी, 2021 को लालकिले पर हुए उपद्रव के मामले में प्रमुख आरोपी था।
दरअसल अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे भीड़ में से संदीप सिंह ने उन्हें गोली मारी दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सुधीर सूरी जब पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे, तभी उन पर फायर कर दिया गया।