दिल दहलाने वाली घटना, 2 माह की बेटी की गला दबाकर हत्या, ओवन में डाला शव, जानिए वजह
राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही दो माह की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने शव को महिला ने मासूम को ओवन में डाल दिया।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही दो माह की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने शव को महिला ने मासूम को ओवन में डाल दिया.
घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, चिराग दिल्ली गांव में गुलशन कौशिक अपने परिवार के साथ रहता था। पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा एक चार साल का बेटा और दो माह की बेटी अन्नया कौशिक भी थी। गुलशन की मां और भाई भी उनके साथ ही रहते हैं। गुलशन घर के नीचे ही किराना की दुकान चलाते हैं मां डिंपल को एक और बेटे की चाहत थी लेकिन बेटी के पैदा होने के बाद से ही वह परेशान थी। सोमवार को उसने मासूम अन्नया का गला घोंटा उसके बाद ने शव को घर की छत पर पड़े एक माइक्रोवेब ओवन में छिपा दिया।
दिल्ली पुलिस को 21 मार्च सोमवार को तकरीबन दोपहर 3:15 बजे चिराग गांव में बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद खराब पड़े एक माइक्रोवेब ओवन पर पुलिस की नजर पड़ी। ओवन को खोलने पर दो माह की मासूम अन्नया का शव मिला। दिल्ली पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं फिलहाल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।