पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत 

 जयपुर के कोटपुतली इलाके में सोमवार देर रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक मुल्जिम की मौत हो गई।
 
 

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) जयपुर के कोटपुतली इलाके में सोमवार देर रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक मुल्जिम की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा यह कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी।  इसी दौरान भाबरू इलाके में पर उनकी कार नींझर मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चारों पुलिसकर्मियों और मुल्जिम की मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने सभी शवों को स्थानीय राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ।