शादी में जा रही कार नदी में गिरी, दूल्हे समते 9 लोगों की मौत
कोटा (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शादी की एक कार नदी में गिर गयी। हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक हादसा राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल में हुआ है। छोटी पुलिया पर देर रात शादी के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई। इसमें दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। जो कार नदी में डूबी उसमें दूल्हा सहित 9 लोग सवार थे। नौ की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। हादसे की खबर मिलते ही आला अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।