मातम में बदली शादी की खुशियां, जयमाल के बाद दुल्हन की गोली मारकर हत्या
मथुरा (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। यूपी के मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में उस समय एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई जब जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार कल्लूपुरा जीबी नगर से खूबी राम की बेटी की बारात आई थी और शादी के सभी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रहे थे। खाना खाने के बाद जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था और दुल्हन काजल जयमाला डालकर जैसे ही अपने कमरे के अंदर पहुंची तो गोली चलने की घर के अंदर आवाज आई।
शादी समारोह में आए रिश्तेदारों ने कमरे के अंदर झांका तो दुल्हन काजल खून से लथपथ पड़ी मिली। परिजनों ने डॉक्टर को बुला कर दिखाया तो उसकी मौत हो चुकी थी। चंद सेकेंडों में शादी का माहौल मातम में बदल गया।
आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के प्रेमी ने ही वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल दुल्हन की हत्या की खबर पर परिवार में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।