आज से हुए ये बड़े बदलाव, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज से 1 सितंबर से महीने की शुरुआत हो गई है। सितंबर की पहली ही तारीख से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं इनमें कुछ चीजें ऐसी होंगी जो राहत पहुंचाएंगी तो कुछ ऐसी भी होंगी जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि 1 सितंबर से क्या-क्या खास बदलाव हो गए हैं।
पीएम किसान योजना में KYC न होने पर नहीं मिलेगा पैसा- अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपने 31 अगस्त तक E-KYC नहीं कराई है तो आपको अब अगली किश्त नहीं मिलेगी। आज से इसे लेकर नया नियम लागू हो गया है। रकार ने इस योजना के लिए KYC को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में फटाफट अपनी केवाई करा लें। इसे आप ऑनलाइन भी करा सकते हैं।
रसोई गैस की कीमतों में कटौती - LPG गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान जनता को 1 सितंबर की सुबह राहत भरी खबर मिली है.हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार भी पहली तारीख को कंपनियों ने दामों में बदलाव किए है. रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई है. ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की गई. 1 सितंबर दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा।
टोल टैक्स पर देना होगा ज्यादा पैसा-1 सितंबर से नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो गया है । लागू नई बढ़ोतरी के अनुसार, छोटे वाहन मालिक जैसे जैसे कार चालकों को इस एक्सप्रेसवे से जाने के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा का भुगतान करना होगा. वहीं, कॉमर्शियल वाहनों को 52 पैसे ज्यादा टोल टैक्सचु काना होगा।
गाजियाबाद में बढ़ा सर्किल रेट- अगर आप गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए सितंबर महीने की शुरुआत बड़ा झटका देने वाली है दरअसल, दरअसल सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है गाजियाबाद में सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है.
इंश्योरेंस एजेंटों को झटका - IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब इंश्योरेंस एजेंट को 30 से 35 फीसदी की बजाय 20 फीसदी ही कम कमीशन मिलेगा. इससे जहां एजेंटों को झटका लगा है तो वहीं लोगों की प्रीमियम की राशि में कमी आएगी, जो बड़ी राहत होगी. कमीशन के बदलाव का नियम 2022 से लागू हो जाएगा
PNB KYC Updates की डेडलाइन खत्म- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा यानी आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
NPS के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव- वएक सितंबर से एक और बड़े बदलाव की बात करें तो यह राष्ट्रीय पेंशन योजना में किया गया है. आज से NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा. ऐसे में यह कमीशन 1 सितंबर 2022 से 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का होगा.