दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत, कई घायल

गुजरात से बड़े हादसे की खबर आ रही है, गुजरात के मोरबी जिला हलवाड़ जीआईडीसी में बुधवार को एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई।

 
 

गुजरात (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात से बड़े हादसे की खबर आ रही है, गुजरात के मोरबी जिला हलवाड़ जीआईडीसी में बुधवार को एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।

 

 

ये बड़ा हादसा सागर साल्ट नाम की फैक्ट्री में हुआ । जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया मृतकों और घायलों को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया। । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर अभी भी काफी संख्या में मजदूर दबे हुए हैं।  फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.