दर्दनाक हादसा- यात्रियों से भरी बस में लगी आग, जिंदा जले 11 लोग
महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक बस में आग लगने के चलते करीब 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
Oct 8, 2022, 10:24 IST
नासिक (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक बस में आग लगने के चलते करीब 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर शनिवार तड़के हुआ । बताया जा रहा है कि बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी। यात्री से रहे थे तभी अचानक बस में आग लग गई । आग से किसी भी यात्री को संभलने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गयी।
गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेस मौके पर पहुंची शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है । वही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।