युवा अभिनेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे
सोनीपत (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी गाड़ी दिल्ली के पास कुंडली बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी जान चली गई।
दीप सिद्धू के साथ गाड़ी में एक महिला मित्र भी थीं, जो हादसे में घायल हुई हैं। दीप स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जब उनकी गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दीप सिद्धू जा रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से उनकी गाड़ी जा टकराई। दीप सिद्धू के शव को खरखौदा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक गाड़ी में मौजूद महिला की हालत गंभीर है।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू का नाम सामने आया था। उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।