चारधाम यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है उत्तराखंड, ऐतिहासिक होगी यात्रा- धामी
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथ ही कहा- चारधाम यात्रा के लिए तैयारी हम पूरी कर रहे हैं और हमारा अनुमान है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होनी वाली है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत इस बार 3 मई से होने जा रही है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) ऐतिहासिक होगी और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। ऐसा मानना है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का।
मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि दो साल कोरोना के चलते चारधआम यात्रा संचालित नहीं हुई से में इस बार चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले ही चारधाम यात्रा मार्ग के सभी होटल की बुकिंग फुल हो चुकी है, जो बताने के लिए काफी है कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जोश कितना हाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम रवाना होने से पहले धामी ने कहा- पीएम के नेतृत्व में वहां लगातार 3 चरणों का काम चल रहा है और आगे का काम भी चल रहा है वहां कोई रुकावट न हो उसके मैं वहां जा रहा हूं।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथ ही कहा- चारधाम यात्रा के लिए तैयारी हम पूरी कर रहे हैं और हमारा अनुमान है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होनी वाली है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत इस बार 3 मई से होने जा रही है।