पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उत्तराखंड की BMW के उड़े परखच्चे, हादसे में 4 की मौत
लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए बुरी खबर मिली है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के नंबर प्लेट की BMW कार के साथ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक BMW और कंटेनर में भिड़ंत हुई है। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। एक्सप्रेस वे पर भीषण जाम लग गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। हादसा भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे। हादसा हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 83 पर पिछले दिनों तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी। आनन-फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था, लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से ही कर दिया गया था।
आज़मगढ़ की तरफ से एक BMW कार लखनऊ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। हादसा इतना जबर्दस्त था कि BMW कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकलवाया गया। फिलहाल BMW कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UK 01C 0009 बताया जा रहा है।
जिस कंटेनर से कार की टक्कर हुई है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP21 CN 3021 है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के मुताबिक BMW सवार मृतक उत्तराखंड के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है।