मातम में बदली शादी की खुशियां - डांस करते-करते जमीन पर गिरा दूल्हे का दोस्त, मौके पर मौत
रीवा (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में दोस्त की बारात में नाचने के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद शादी का माहौल गम में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात UP के कानपुर जिले से रीवा बारात आई थी. शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान (32) भी कानपुर से रीवा आया था। रात करीब 12 बजे सभी बाराती नाचते गाते मैरिज गार्डन जा रहे थे यहां नाचते समय दूल्हे का दोस्त गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पाया।
युवक के जमीन पर गिरते ही तुरंत बैंड बंद कराया गया।आनन-फानन में अभय को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक अभय की मौत हो चुकी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक को हार्ट अटैक आया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।