100 लोगों से भरी नाव पलटी, 5 लोगों की मौत, कई लापता
बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ।
Updated: Nov 5, 2020, 12:31 IST
भागलपुर (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे। नाव में महिलाएं भी शामिल थीं। जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई।
आनन-फानन में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने कुछ लोगों की जान बचाई, जिसमें से 15 की हालत नाजुक है एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है अभी तक पांच लाशों को बरामद किया जा चुका है, जबकि कई लापता हैं फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है तथा लापता लोगों की तलाश की जा रही है।