आधार कार्ड में फ्रॉड होते ही चल जाएगा पता, बस कर दें ये छोटा सा काम

 
 

नई दिल्ली  (उत्तराखंड पोस्ट)  आजकल आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन गया है। इसके नहीं होने के कारण कई सरकारी, गैर सरकारी और बैंकिंग के काम अटक जाते हैं। इसे कई कामों के लिए अहम दस्तावेज माना जाता है। हमेशा यह कहा जाता है की आधार कार्ड को हमेशा ही अपडेट करके रखना चाहिए।

 

कई बार आपकी पीठ पीछे आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग हो रहा होता है और आपको इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं होती। आप एक छोटा सा काम करके खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को ईमेल से लिंक करवाना होगा। जब आपका आधार कार्ड ईमेल आईडी से लिंक रहता है तो इसके जरिये ये पता किया जा सकता है कि आपके कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से बचेगा और काफी हद तक क्राइम पर भी रोक लगेगी| इससे आधार धारक के वित्तीय लेनदेन यानि कि बैंक अकाउंट संबंधित धोखाधड़ी होने की संभावनाएं भी कम हो जाएगी| 

 

यूआईडीएआई के मुताबिक, अगर आप अपने आधार को अपनी ईमेल आईडी से लिंक करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। आजकल आपको हर शहर में आधार सेंटर मिल जाएंगे।इन केंद्रों पर आधार से जुड़े हर तरह के काम किये जाते हैं. आप इन सेंटर्स पर जाकर ईमेल से आधार लिंकिंग का काम पूरा कर सकते हैं। हालाँकि, जिन लोगों का आधार कार्ड नया है उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि उनका आधार पहले से ही ईमेल से लिंक होगा। लेकिन जिन लोगों के पास पुराना आधार है उन्हें इसकी जरूरत पड़ सकती है. ईमेल आईडी लिंक होने के बाद कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।


अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप आधार केंद्र पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेटेडड है तो घर बैठे ऑनलाइन ही पता अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारियों को देना होगा. इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना हो सकता है.