अभिनंदन ने फिर शुरु किया जेट उड़ाना, मार गिराया था पाकिस्तान का F-16 विमान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बालाकोट स्ट्राइक के बाद हमले के लिए आए पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 जेट को खदेड़कर मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के जांबाज फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने 6 महीने के बाद फिर से जेट उड़ाना शुरू कर दिया है। 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान को अपने मिग 21
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बालाकोट स्ट्राइक के बाद हमले के लिए आए पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 जेट को खदेड़कर मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के जांबाज फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने 6 महीने के बाद फिर से जेट उड़ाना शुरू कर दिया है।

27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान को अपने मिग 21 बाइसन मार गिराने के बाद जब वह अपने जेट से इजेक्ट हुए थे तो पाक अधिकृत कश्मीर में जा गिरे थे जहां उनके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी और वह चोटिल हो गए थे।

सेना के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने (वर्द्धमान ने) विमान उड़ाना शुरू कर दिया है। फिलहाल, वर्द्धमान राजस्थान में भारतीय वायुसेना के एक अड्डे पर सेवा दे रहे हैं।’

वायुसेना के बेंगलुरु स्थित इंस्टि्टयूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने करीब तीन हफ्ते पहले वर्द्धमान की अच्छी तरह से मेडिकल जांच की थी जिसके बाद उन्हें विमान उड़ान की इजाजत दे दी गई। वर्द्धमान को मिग बाइसन से अत्याधुनिक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। 

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost