हादसा | बिस्तर पर रखा मोबाइल फोन अचानक फटा, 14 साल की लड़की की मौत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोबाइल फोन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।बिस्तर पर रखे मोबाइल में विस्फोट होने से एक 14 साल की लड़की अलुआ की मौत हो गई। ये मामला कजाकिस्तान के बास्तोब का है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14 साल की अलुआ एसेटकिजी ने सोते समय अपने स्मार्टफोन को चार्ज में
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोबाइल फोन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।बिस्तर पर रखे मोबाइल में विस्फोट होने से एक 14 साल की लड़की अलुआ की मौत हो गई। ये मामला कजाकिस्तान के बास्तोब का है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14 साल की अलुआ एसेटकिजी ने सोते समय अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाकर तकिए पर रखकर गाने सुन रही थी।अचानक फोन में विस्फोट हो गया ।लेकिन उसके घरवाले सुबह जब उसके कमरें में आए तो वहां लड़की मृत अवस्था में थी और बगल में रखे गए मोबाइल फोन में विस्फोट की हालत में फटा हुआ पड़ा था।

पुलिस ने बताया कि लड़की का फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि सिर में चोट लगने की वजह से लड़की की तुरंत मौत हो गई । फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के मुताबिक फोन के ओवरहीटिंग को घटना के लिए जिम्मेदार बताया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost