शादी समारोह में 13 साल के बच्चे ने बम से खुद को उड़ाया, 5 लोगों की मौत
काबुल(उत्तराखंड पोस्ट) पूर्वी अफगानिस्तान से एक सनसनीखेज खबर आई है ।जहां एक 13 वर्षीय हमलावर ने एक शादी समारोह में बम से खुद को उड़ा लिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी फैयाज मोहम्मद बाबरखिल ने कहा कि नांगरहार प्रांत के पचिरवाअगम जिले में बच्चे ने शुक्रवार की सुबह सरकार समर्थक मिलिशिया के कमांडर मलिक तूर के यहां आयोजित शादी समारोह में जाकर खुद को उड़ा लिया।
इस हमले में तूर की भी मौत हो गई है और अधिकारियों का कहना है कि वह हमलावर का निशाना था। फिलहाल, किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
हमारा Youtube चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
