मोदी-योगी की तारीफ पर गुस्सा हुआ ड्राइवर! दूल्हे के चाचा को कुचला, आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी समारोह से बोलेरो गाड़ी में पांच लोग बैठ कर लौट रहे थे। इसी दौरान राजनीति को लेकर चर्चा हुई, जिसमें ड्राइवर भी शामिल हुआ, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ गरमागरम हो गई।
 
MODI YOGI
 

मिर्जापुर (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव में राजनीति की चर्चा से नाराज ड्राइवर ने बोलेरो गाड़ी से कुचलकर कर अधेड़ शख्स की हत्या करने के बाद फरार हो गया।

<a href=https://youtube.com/embed/hD-XBJWfokQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/hD-XBJWfokQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी समारोह से बोलेरो गाड़ी में पांच लोग बैठ कर लौट रहे थे। इसी दौरान राजनीति को लेकर चर्चा हुई, जिसमें ड्राइवर भी शामिल हुआ, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ गरमागरम हो गई।

बोलेरो में बैठे चार लोग अपने घर आने पर उतर गए तो वहीं कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को जबरन गाड़ी से उतारा और जाने को कहा। जब चाचा ने कहा कि ऐसे तुम्हें जाने नहीं दूंगा तो ड्राइवर ने गाड़ी चाचा के ऊपर चढ़ा दी और उन्हें रौंदते हुए चला गया, जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।

<a href=https://youtube.com/embed/DVgAknWaIqY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/DVgAknWaIqY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके चलते मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग बाधित रहा। अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर उनसे प्रार्थना पत्र लिय, साथ ही उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुलिस ने बताया कि 50 साल के राजेश धर दुबे अपने भाई राकेश दुबे के लड़के की शादी में इसी बोलेरो गाड़ी से मिर्जापुर गए हुए थे। बोलेरो गाड़ी में ही बैठे उनके रिश्तेदार ने बताया कि राजनीति को लेकर बहस हुई थी, जिससे नाराज ड्राइवर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों से तहरीर भी यही है और यह हत्या का मामला है कार्रवाई की जाएगी।

<a href=https://youtube.com/embed/lGUj9K8trxQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/lGUj9K8trxQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">