उत्तराखंड के अनिल धस्माना होंगे रॉ के अगले चीफ

उत्तराखंड के एक और लाल ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के अगले चीफ अनिल धस्माना होंगे। धस्माना मूल रुप से पौड़ी के रहने वाले हैं। धस्माना 1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह लंदन और फ्रैंकफर्ट सहित प्रमुख स्थानों पर अपनी सेवांए दे चुके हैं और
 

उत्तराखंड के एक और लाल ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के अगले चीफ अनिल धस्माना होंगे। धस्माना मूल रुप से पौड़ी के रहने वाले हैं।

धस्माना 1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।  वह लंदन और फ्रैंकफर्ट सहित प्रमुख स्थानों पर अपनी सेवांए दे चुके हैं और सार्क और यूरोप डेस्क भी संभल चुके हैं ।उन्हें आतंकवाद का मुकाबला करने और इस्लामी मामलों पर एक विशेषज्ञ के रूप में माना जाता है और उन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर व्यापक अनुभव भी है।

धस्माना एनएसए अजीत डोवल के विश्वासपात्र हैं, जो कि उनके लिए अच्छा हैं क्योंकि अजित डोवल मोदी के करीबी और देश के सुरक्षा मामलों के सलाहकार हैं ।

धस्माना के करीबी लोगों का मानना है कि वह एक असाधारण क्षमता वाले व्यक्ति है और इस क्षेत्र में एक व्यापक नेटवर्क है।