उत्तराखंड से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर | दो सांसदों को आया दिल्ली से बुलावा! मोदी की टीम में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

बड़ी खबर है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय आलाकमान के न्योते पर तीरथ दिल्ली पहुंच रहे हैं और शाम को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। वहीं नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि नैनीताल से सांसद अजय भट्ट, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। पीएम मोदी उन सांसदों से मिल रहे हैं, जिन्हें वे अपने मंत्रिमंडल में स्थान देंगे।

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को बीच उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तराखंड से दो सांसदों को मंत्रीपद मिल सकता है। इसकी वजह है उत्तराखंड में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव को भी बताया जा रहा है।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर बताया जा रहा है। साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी मंत्रीपद मिल सकता है।

हालांकि नैनीताल सांसद अजय भट्ट का नाम भी मंत्रीपद को लेकर चल रहा है लेकिन इस लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर बताए जा रहे हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि आखिरी वक्त में उत्तराखंड से सिर्फ एक सांसद को ही मंत्री बनाया जा सकता है और वो एक नाम तीरथ सिंह रावत हो सकते हैं।

दिल्ली से आया बुलावा-

बड़ी खबर है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय आलाकमान के न्योते पर तीरथ दिल्ली पहुंच रहे हैं और शाम को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। वहीं नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि नैनीताल से सांसद अजय भट्ट, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। पीएम मोदी उन सांसदों से मिल रहे हैं, जिन्हें वे अपने मंत्रिमंडल में स्थान देंगे।