जम्मू कश्मीर | देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

जम्मू कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का एक ओर लाल शहीद हो गया है। रुद्रप्रयाग के जखोली बड़मा गांव के रहने वाले 35 साल के सूर्यकांत पंवार आईटीबीपी लेह-लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। ये घटना करीब 2 दिन पूर्व की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक,आईटीबीपी जवान सूर्यकांत पंवार
 

जम्मू कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का एक ओर लाल शहीद हो गया है। रुद्रप्रयाग के जखोली बड़मा गांव के रहने वाले 35 साल के सूर्यकांत पंवार आईटीबीपी लेह-लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। ये घटना करीब 2 दिन पूर्व की  बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक,आईटीबीपी जवान सूर्यकांत पंवार लेह-लद्दाख क्षेत्र के ग्लेशियर में फंसने के कारण शहीद हो गए।उनका परिवार पिछले कुछ समय से दिल्ली में रहता है ।शहीद के परिवार में पत्नी समेत 11 वर्षीय बेटा और 5 वर्षीय बेटी है।

शहीद की पत्नी और बच्चे दिल्ली में आरके पुरम में रहते हैं।शहीद के पैतृक घर में बड़े भाई और मां-बाप रहते हैं ।पिता सरकारी स्कूल के रिटायर्ड टीचर हैं। 9 मार्च तक शहीद सूर्यकांत पंवार का शव उनके पैतृक गांव जखोली बड़मा लाया जाएगा।

शहीद जवान सूर्यकांत पंवार की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है। साथ ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

.Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/