घर से दूर तैनात सेना के जवान ई-वोटिंग के ज़रिए डाल सकेंगे वोट, जानें कैसे ?

घर से दूर तैनात जवान ई-वोटिंग के ज़रिए डाल सकेंगे वोट,जानिए कैसे? निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि अपने घरों से दूर तैनात जवान आगामी विधानसभा चुनावों में एकतरफा इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिये मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के दौरान कहा, हमने
 

घर से दूर तैनात जवान ई-वोटिंग के ज़रिए डाल सकेंगे वोट,जानिए कैसे?

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि अपने घरों से दूर तैनात जवान आगामी विधानसभा चुनावों में एकतरफा इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिये मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के दौरान कहा, हमने रक्षाकर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को एकतरफा इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन प्रणाली के जरिये मतदान की सुविधा प्रदान कराने का फैसला किया है।

जैदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने अगस्त 2016 में पुडुच्चेरी में पहली बार इसका सफल प्रयोग किया।

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि पहली बार चुनाव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता गाइड दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के दौरान यह घोषणा की।