भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, कई घायल
गुजरात (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात में अहमदाबाद में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकराने से यह भीषण हादसा हुआ है। एक ट्रक के पीछे मिनी ट्रक टकराने से यह दुर्घटना हुई। हादसे में 5 महिलाओं, 3 बच्चों और 2 पुरुषों की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में सवार लोग चोटिला से दर्शन कर अहमदाबाद वापस आ रहे थे। तभी बावला-बगोदरा हाईवे पर मिनी ट्रक रोड पर खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराया। । मिनी ट्रक में सामने तीन लोग और पीछे 10 लोग बैठे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के सभी पीड़ित कापड़वंज के सुनादा गांव के रहने वाले हैं।