बुरी खबर | पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक आने से हुई मौत

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के ढिक्का गांव में तैनात पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

 
 
 

सहारनपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के ढिक्का गांव में तैनात पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी । बताया जा रहा है कि  पीठासीन अधिकारी राशिद अली (55) सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के निवासी थे तथा शिक्षक थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, राशिद अली की रविवार रात में साढ़े आठ बजे के करीब तबीयत बिगड़ी तो उनका निजी कार चालक अन्य लोगों के साथ लेकर उन्हें सहारनपुर के मेडीग्राम अस्पताल में पहुंचा जहां रात 10 बजे उनको मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है