इस बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर, खाते से निकाल पाएंगे सिर्फ 50 हजार रुपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यस बैंक से निकासी की सीमा तय कर दी है। ऐसे में अब यस बैंक के ग्राहक 50 हजार से ज्यादा की रकम की निकासी नहीं कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यस बैंक से निकासी की सीमा तय कर दी है। ऐसे में अब यस बैंक के ग्राहक 50 हजार से ज्यादा की रकम की निकासी नहीं कर पाएंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है।पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है

यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हजार रुपये ही निकाल सकेगा। RBI की अधिसूचना में कहा गया है कि 5 मार्च शाम छह बजे से यह रोक शुरू हो गयी है और 03 अप्रैल तक जारी रहेगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost