बदल जाएगा बैंकों का टाइमटेबल, शनिवार और रविवार रहेगी छुट्टी !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में जल्द ही सभी बैंक का टाइमटेबल बदल सकता है। कहा जा रहा है कि बैंकों में अब सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी। बता दें कि लंबे समय से बैंकिंग सेक्टर में 5 डे वर्किंग की मांग हो रही है अब माना जा रहा है कि इस मांग पर
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में जल्द ही सभी बैंक का टाइमटेबल बदल सकता है। कहा जा रहा है कि बैंकों में अब सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी। बता दें कि लंबे समय से बैंकिंग सेक्टर में 5 डे वर्किंग की मांग हो रही है अब माना जा रहा है कि इस मांग पर मुहर लग सकती है।

मौजूदा समय में बैंक महीने के सभी रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यही नहीं बैंक कर्मचारियों की सैलरी में भी जल्द इजाफा हो सकता है।

खबरों के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में बैंकों को 5 डे वीक करने पर विचार चल रहा है। मिनिस्‍ट्री ने बैंकों की एसोसिएशन इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) से कहा है कि वह बैंकर्स से बात कर उनकी मांगों को समझे और उस पर अपनी राय दे। कहा जा रहा है कि यह बैठक नवंबर में होगी। इस संबंध में हाल में एक बैठक हुई थी। इसमें फाइनेंस मिनिस्‍ट्री को अपना स्‍टैंड क्‍लीयर करना था। सबकुछ ठीक रहा तो बैंकर्स और सरकार के बीच समझौता हो सकता है।

ये है बैंकर्स की डिमांड

  1. बैंकरों को भी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा 7वां वेतन आयोग चाहिए. कर्मचारी सैलरी में 14% बढ़ोतरी चाहते हैं.
  2. सीनियर सिटीजन का ग्रुप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटे. करीब 1.5 लाख रिटायर बैंकर इसका लाभ ले रहे हैं.
  3. PSU बैंक के कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. आरोप है कि कर्मचारियों की पेंशन 1996 से नहीं बढ़ी है.
  4. बैंक यूनियन बड़े बैंकों में छोटे बैंकों के विलय का भी विरोध कर रही हैं.
  5. इसके अलावा बैंक कर्मचारी केंद्र में 7वां वेतन आयोग लगने के बाद से ही सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।IBA ने सैलरी में 2% बढ़ोतरी की बात कही थी, जिसे बैंक यूनियन ने ठुकरा दिया। वे 25% सैलरी हाइक की मांग कर रहे थे, लेकिन अब 14% बढ़ोतरी की डिमांड कर रहे हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost