करवा चौथ से पहले हैवान पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला

करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले भोपाल में हैवान पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। सनननीखेज घटना अशोका गार्डन थाना इलाके की है की है। 
 
 

भोपाल (उत्तराखंड पोस्ट ) करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले भोपाल में हैवान पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। सनननीखेज घटना भोपाल केअशोका गार्डन थाना इलाके की है ।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर अशोका गार्डन पुलिस को सूचना मिली कि गीता नगर कोलुआं में चंदन सिंह ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी प्रियंका की डंडे मार-मार कर हत्या कर दी है सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव बरामद किया.

पुलिस ने आसपास छानबीन की, लेकिन आरोपी चंदन का कहीं पता नहीं चला. उसके बाद सभी पुलिस थानों और खबरियों को आरोपी का हुलिया और घटना की सूचना दी गई. कुछ घंटों बाद पुलिस को पता चला कि चंदन भोपाल स्टेशन पर है और शहर छोड़कर भाग रहा है. पुलिस ने तुरंत उसे भोपाल स्टेशन पर पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच आए दिन घरेलू बातों पर झगड़ा होता था। प्रियंका सिंह पति चंदन सिंह के साथ मजदूरी करती थी आरोपी चंदन शराब पीकर घर आता और पत्नी के साथ मारपीट करता था ।.

बताया गया कि शनिवार को तड़के तीन बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. चंदन ने डंडा लेकर प्रियंका को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। जानकारी के मुताबिक चंदन और प्रियंका की 4 बेटियां हैं ।सबसे बड़ी बेटी 13 साल की हैं. उसके बाद 9 साल, 7 साल, 3 साल की है. पुलिस ने चारों को बाल कल्याण समिति सौंप दिया है