बड़ा हादसा - गैस लीक से 11 लोगों की मौत, कई गंभीर, पूरा इलाका किया गया सील
पंजाब के लुधियाना में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गियासपुरा इलाके में रविवार सुबह एक दुुकान से गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई. कई लोग इस हादसे में बेहोश हो गए।
Apr 30, 2023, 12:26 IST
लुधियाना (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब के लुधियाना में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गियासपुरा इलाके में रविवार सुबह एक दुुकान से गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई. कई लोग इस हादसे में बेहोश हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान शुरू किया गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, जिनमें से कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए अपने घरों को भी छोड़ दिया। पुलिस का का कहना है कि यह गैस कौन सी थी, इस बात की जांच की जा रही है।